top of page

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल, बंथरा, शाहजहांपुर के द्वारा ग्राम करनपुर पडरी में मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल, बंथरा, शाहजहांपुर के द्वारा आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को ददरौल क्षेत्र के ग्राम करनपुर पडरी में मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ श्री अरविन्द कुमार सिंह विधायक ददरौल ने फीता काट कर किया। शिविर में कुल 479 मरीजों ने पंजीकरण कराया जिनमें 10 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया तथा जिनका ऑपरेशन वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल, बंथरा में निशुल्क किया जाएगा। 110 मरीजों की निशुल्क ब्लड शुगर की जांच व लगभग 157 मरीजो की ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की गयी। 375 मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया एवं एम.आर.आई. व सी.टी. स्कैन एवं अन्य जांचो के छूट के कूपन भी वितरित किए गए। स्वास्थ्य टीम एवं पीआरओ ने लोगो को नियमित जांचे करवाने के लिए जागरूक भी किया और परिवार स्वास्थ्य कार्ड की भी जानकारी दी जो अस्पताल के द्वारा 200 रुपए में बनाया जाता है और 1 वर्ष के लिए मान्य है। समस्त रोगियों को बताया गया कि परिवार स्वास्थ्य कार्ड के द्वारा ओपीडी का पर्चा निशुल्क बनेगा एवं दवाइयों और सभी जांचो पर 20% कि अतिरिक्त छूट भी मिलेगी व भर्ती होने पर भर्ती फाइल मुक्त बनेगी। स्वास्थ्य कार्ड धारक को सामान्य ऑपरेशन में 25% तथा खून की आवश्यकता होने पर 10% की छूट भी मिलेगी और आगे पी आर ऒ द्वारा बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए मुफ्त भर्ती, मुफ्त पलंग, मुफ्त नर्सिंग केयर एवं मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध है तथा हर प्रकार के ऑपरेशन, सस्ती दवाइयों , आईसीयू, वेंटीलेटर, डायलिसिस, एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा 24 घंटे सस्ते दरों पर उपलब्ध है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर, शिखा सिंह, डॉ.जगेंद्र सिंह, डॉ. राजेश्वर सिंह आदि का विशेष सहयोग व योगदान रहा।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल बंथरा शाहजहांपुर के डॉक्टर डॉ. गौरव सिंह, डॉ. ऐश्वर्या राय,डॉ. विपिन कुमार, डॉ. स्मृति झा,डॉ. प्रिया मिश्रा, डॉ. कृतिका अग्रवाल, डॉ. मयंक यादव आदि ने मरीजों को उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के पी.आर.ओ. विपिन शर्मा तथा पैरामेडिकल स्टाफ आदि मौजूद रहे।



 
 
 

Comments


 NOTICE

CONTACT FOR MBBS/MD/MS : +91 9634459947, +91 9557259598

bottom of page