वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल बंथरा शाहजहांपुर के द्वारा निःशुल्क हड्डी रोग शिविर का आयोजन
- biubareilly1000
- 6 days ago
- 1 min read
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल बंथरा शाहजहांपुर के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र निकट फल मण्डी नखासे के सामने मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर में निःशुल्क हड्डी रोग शिविर का आयोजन आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को किया गया, जिसमें मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। कैंप में मरीजों की निशुल्क बीएमडी व ब्लड शुगर की जांच की गई। सभी मरीजों को परामर्श व दवाइयां निःशुल्क दी गई और जांचों एवं सिटी स्कैन तथा एम.आर.आई. के डिस्काउंट कूपन भी वितरित किए गए। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ ने बताया कि आगे भी प्रत्येक माह के चौथे रविवार को निशुल्क हड्डी रोग का शिविर लगता रहेगा जिससे क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगो को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलती रहेगी व हड्डी रोग विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया जैसे गठिया, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, पैरों की कमजोरी, पैरों का सुन्नपन, झनझनाहट, गर्दन का दर्द, रीढ़ का दर्द, जन्म से टेड़े-मेड़े हाथों पैरों का इलाज, हड्डी का संक्रमण, हड्डी की टी.बी., गली हड्डी से मवाद आने का सफल इलाज, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, सभी प्रकार की टूटी हुई हड्डी का प्लास्टर एवं ऑपरेशन द्वारा सफल इलाज ऑपरेशन तथा आई.सी.यू.की सुविधा सस्ते दरों पर उपलब्ध है एवं अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है जिसका शुल्क मात्र ₹200 है तथा यह कार्ड 1 वर्ष के लिए मान्य है आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज किया जाता है। ।शिविर में स्पाइन व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी की चिकित्सीय टीम की टीम में,डॉ. सोमनाथ एवं डॉ. धामी नाथ के साथ पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अतुल गंगवार मौजूद रहे।
Commentaires